Earn Bitcoins from CryptoTab Browser Download by Surfing and Network Mining - Health : Ayurvedic Home Remedy in Hindi

Recent Posts

Home Top Ad

Post Top Ad

Earn Bitcoins from CryptoTab Browser Download by Surfing and Network Mining

Earn while surfing the web
Healthcruz.com
CryptoTab Browser Download


आपने CryptoTab ब्राउज़र के बारे में सुना होगा जो कि आजकल दुनिया भर में काफी ट्रेंड में है | इस ब्राउज़र को यूज करके आप बिटकॉइन कमा सकते हो, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो | जी हां आपने सही सुना, यह पूरी दुनिया में फेमस हो गया है | इसे डाउनलोड कर अपने पीसी में इंस्टॉल करके Dollars कमा सकते हैं और इसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं |

CryptoTab Browser's Features

1. Light and Fast

यह ब्राउज़र काफी हल्का और फास्ट चलने वाला है | इसमें आप कोई भी वेबसाइट सर्च कर सकते हैं आप जो भी सर्च करेंगे उसका भी bitcoin आपको ब्राउज़र में मिलेगा, जिसे आप डॉलर में कन्वर्ट कर सकते हो |आप जो भी एक्टिविटी करोगे उसका हर एक bitcoin आपको मिलेगा |

2. Affiliate Features

क्रिप्टोटैब ब्राउज़र Affiliate Features प्रोवाइड करता है जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो |अगर आप की Affiliate link से कोई ब्राउज़र डाउनलोड करता है तो आपके नेटवर्क से जितने भी ब्राउजर डाउनलोड हुए हैं उनसे भी आपको अर्निंग होगी जैसे कि आपके फ्रेंड भी जितना पैसा उस ब्राउज़र से earn karenge उस पर कुछ कमीशन भी आपको मिलता रहेगा | इसलिए इसे जितना ज्यादा शेयर करेंगे उतनी ज्यादा अर्निंग होगी |

3. Mining Features

ब्राउज़र में बिटकॉइन्स की ऑटोमेटिक माइनिंग होती रहती है | अगर आप इस पर कुछ भी सर्च नहीं करते हैं और इससे ऑन ही रखते हैं तो भी इसमें माइनिंग चलती रहती है | बिटकॉइन बनते रहते हैं जोकि डॉलर्स में कन्वर्ट होते रहते हैं तो यह माइनिंग फीचर ब्राउज़र में बहुत ही अच्छा है जो आपके earning को बढ़ाता है |

How to download cryptotab browser and process to earn bitcoins

Step-1

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से  Browser डाउनलोड करें 

Download CryptoTab Browser

Step-2
डाउनलोड करने के बाद आप इसे कंप्यूटर में इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करने के बाद इस में पूछे गए सारे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें |

Step-3
इंस्टॉल करने के बाद, इसमें आपको लॉगइन करना होगा | इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमें अपना अकाउंट SignUp करना होगा इसके लिए आप अपनी गूगल अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twiter जैसे अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं | लेकिन अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट से साइन अप करते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा |

Step-4
साइन अप करने के बाद आपका अकाउंट Activate होने में 1 day लगेगा, जितने आप ब्राउज़र को यूज कर सकते हो और इसमें सर्फिंग कर सकते हो | एक्टिवेट होने के बाद इसमें ऑटोमेटिक बिटकॉइन माइनिंग स्टार्ट हो जाएगी जैसे-जैसे browser यूज करेंगे, आपके बिटकॉइन्स बनते जाएंगे और जब आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहेंगे तब यह डॉलर में कन्वर्ट हो जाएंगे |

Step-5
अपनी इनकम बढ़ाने के लिए आप इस ब्राउज़र को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए | आप जितना इसको शेयर करेंगे आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा बढ़ती रहेगी | इसलिए आप इस ब्राउजर के Affiliated Dashboard में जाकर अपनी link सोशल मीडिया, Whatsapp आईडी पर शेयर करके अपनी अर्निंग को बढ़ा दीजिए |

CryptoTab Browser By healthcruz.com
#cryptotabbrowser #cryptotab #browser

Post Bottom Ad