मासिक धर्म की अनियमितता के लिए- क्या खाएँ, क्या पीएँ, क्या करें? (Menstrual irregularities) - Health : Ayurvedic Home Remedy in Hindi

Recent Posts

Home Top Ad

Post Top Ad

मासिक धर्म की अनियमितता के लिए- क्या खाएँ, क्या पीएँ, क्या करें? (Menstrual irregularities)

 

Menstrual irregularities : Healthcruz.com
Menstrual irregularities : Healthcruz.com

मासिक धर्म की अनियमितता (Menstrual irregularities - what to eat, drink and do?) 

मासिक धर्म की अनियमितता में मुख्य दो समस्याएँ सामने आती हैं - मासिक धर्म में रुकावट (Menstrual blockage)  2. मासिक धर्म का अधिक आना (Excess of menstruation) 

मासिक धर्म की अनियमितता में निम्नलिखित आहार लिए जा सकते हैं

  • नारियल- नारियल खाने से मासिक धर्म खुलकर आता है। 
  • मटर - मासिक धर्म की रुकावट को दूर करता है।
  • तुलसी - तुलसी की जड़ को छाया में सुखाकर और पीसकर, चौथाई चम्मच पान में रखकर खाने से अनावश्यक ऋतु-स्त्राव बंद हो जाता है। 
  • संतुलित भोजन लें, नींबू, मौसम्बी, गर्म चाय, कॉफ़ी, गाजर, राई, सौंफ का सेवन करें। 

मासिक धर्म कम करने के लिए (To reduce menstruation)

  • अनार के सूखे छिलकों को पीसकर छान लें। इसे 1 चम्मच भरकर काफ़ी ठंडे पानी से लेने से रक्त-स्त्राव बंद हो जाता है। 
  • हींग का सेवन भी लाभकारी होता है। 

क्या खाएँ, क्या पीएँ, क्या करें? - 

  • तेल, गरिष्ठ अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन, अचार, मीठे पदार्थ, पॉलिश वाले चावल, माँसाहार आदि। 

 #Menstrual #irregularities #masik #dharm #problem #MC

Post Bottom Ad