भारत में PUB-G game के बदले आएगा FAU-G (Fearless and United Guards) game, अक्टूबर एंड तक होगा लॉन्च । - Health : Ayurvedic Home Remedy in Hindi

Home Top Ad

Post Top Ad

demo-image

भारत में PUB-G game के बदले आएगा FAU-G (Fearless and United Guards) game, अक्टूबर एंड तक होगा लॉन्च ।

 

FAU-G+game

PUB-G mobile game दुनिया में विश्व विख्यात गेम रहा है । आज भी पूरी दुनिया में इसे खेला जाता है । पबजी मोबाइल गेम बहुत ही फेमस और लोगों के लिए दिलचस्प बन चुका है , लेकिन भारत में यह गेम बंद हो चुका है । pubg game lover के लिए यह एक bad news हो सकती है, लेकिन उनके पेरेंट्स के लिए एक खुशखबरी भी हो सकती है । जहां पबजी मोबाइल गेम लवर (When pubg will back in india के लिए इंटरनेट पर सर्च किए जा रहे हैं, वह फिर से पब्जी को भारत में खेलना चाहते हैं, लेकिन अब वह पब्जी गेम वापस नहीं आ सकता । क्योंकि इस पब्जी गेम को भी उन चाइनीस 116  एप्स के साथ बैन कर दिया गया है जिसमें पब्जी भी शामिल हो चुका है । अब पब्जी गेम भारत में नहीं चलेगा । PUBG Corporation, India न्यूज़ के अनुसार पब्जी गेम अब पूरी तरह भारत में बंद हो चुका है, लेकिन भारत में pubg mobile game lover के लिए एक खुशखबरी यह है कि इस गेम के बदले भारत में FAU-G (Fearless and United Guards) गेम लॉन्च किया जा रहा है, जो कि अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किया जाएगा । यह FAU-G GAME जो कि पब्जी गेम का अल्टरनेटिव है, यह अक्टूबर एंड तक लॉन्च हो जाएगा । अभी FAU-G game poster तैयार हुआ है, जो आप ने देख लिया होगा ।  

faug+game+shot
FAU-G (Fearless and United Guards) game in India

अभी फौजी गेम का सिर्फ नाम और उसका पोस्टर ही तैयार हुआ है । अभी इसका गेम कन्फर्मेशन नहीं हुआ है । लेकिन यह कंफर्म है कि अक्टूबर एंड तक लांच हो जाएगा । Akshay Kumar ने खुद अपने ट्वीट में यह लिखा है । 

उन्होंने अपने Twit में बताया कि वह फौजी गेम से होने वाले नेट रेवेन्यू में से 20%  भारत के वीर (#bharatkeveer) को योगदान जाएगा । 20%  भारत के फौजी परिवारों को मिलेगा ।  अक्षय कुमार द्वारा उठाया गया यह बहुत ही अच्छा कदम है जो औरों को भी सकारात्मक करेगा और फौजियों को साहस दिलाएगा । अक्षय कुमार ने अपने twitter में कहा कि वह नरेंद्र मोदी द्वारा चालू किए गए आत्मनिर्भर अभियान (AtmaNirbhar Movement) को सहयोग देते हुए इस गेम की शुरुआत करेंगे । 

pubg mobile game banned in india होने के बाद फौजी गेम स्टार्ट होने पर यह भारत के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी, जो कि फौजी परिवारों को इसका योगदान जाएगा ।  आत्मनिर्भर अभियान के तहत यह गेम शुरुआत करने का सही मौका है, क्योंकि चीन के 116  apps बंद किए जाने के बाद यह आत्मनिर्भर बनने का दूसरा कदम है । 

फौजी game बिल्कुल पब्जी गेम की तरह ही होगा, जिसमें मल्टीप्लेयर खेल सकेंगे और यह भी इंटरनेट के द्वारा ही चलेगा । बताया जा रहा है कि यह गेम nCore game comapny द्वारा बनाया जाएगा । अक्षय कुमार ने अपने Twitter par  इस कंपनी को यूज करते हुए लिखा है । 

ncore+games
FAU-G game developing by nCore game company

फौजी गेम आने के बाद भारत में कई गेमिंग कंपनियों के अस्तित्व में आने जैसा है । क्योंकि भारत में गेम बनाने वाली कंपनियां बहुत ही कम है, अगर यह गेम भारत में सक्सेसफुल बन जाता है तो भारत में gaming कंपनियों का scope काफी हद तक बढ़ जाएगा और बहुत सारे अवसर सामने आएंगे । इसलिए इस गेम का बहुत से लोगों को इंतजार है । आशा करते हैं यह गेम भी बहुत ही फेमस और पब्जी से भी कई गुना अच्छा होगा, जोकि वर्ल्ड फेमस भी होगा । हम अपने भारत के आगे बढ़ने के लिए आशा करते हैं और इसी तरह हमारा भारत आगे बढ़ता रहे । जय हिंद !


Related Articles :

#pubgbannednewsindia #pubgdeathnewsindia #pubgmobilenewsinhindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages