These 5 ways corona virus is affecting the heart by healthcruz |
कोविड-19 दुनिया भर में फैल चुका है, इसने काफी लोगों की जान भी ले ली है और अब तक हम
लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है । यह कोरोना वायरस हमारे हृदय पर
काफी बुरा प्रभाव डालता है जिससे यह हमारे जान के लिए खतरा बन जाता है । वैसे
कोविड-19 का असर
शरीर के सभी अंगों पर पड़ रहा है और ह्रदय संबंधी रोगी को इस बारे से जरूर बचना
चाहिए, क्योंकि
यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है । तो आइए हम जानते हैं कोविड-19 से हृदय पर किस तरह बुरा असर पड़ रहा है –
👉 कोरोनावायरस के खिलाफ जो एंटीबॉडी (Antibody) शरीर में विकसित होती है, उससे हमारे शरीर
में मौजूद ह्रदय संबंधी मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है । ह्रदय की धड़कने की
क्षमता कम होने लगती है जिससे हमारे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, पैरों में सूजन आ
जाती है, पेट
में गैस बनती है, खांसी, जुखाम व जल्दी थकान होने लग जाती है और इससे हार्ट अटैक की संभावना
भी रहती है ।
👉 कोरोना के इंफेक्शन से छाती में तेज दर्द होने से होने लगता है और हमारी सांस फूलने लगती है । सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जो हमारे हृदय के कार्डियक एंजाइम्स (cardiac enzyme) को बढ़ा देता है । ज्यादा टेंशन या तनाव से भी हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है और हमारे ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन आ सकती है इसे स्ट्रेस कार्डियोमायोपैथी (Stress cardiomyopathy) कहते हैं ।
👉 वैसे भी कोरोनावायरस से पूरे संसार में हड़कंप मचा हुआ है, काफी लोगों के अंदर
खौफ बना हुआ है । वह अपने घरों से बाहर तक निकलने को तैयार नहीं है । कोरोना के डर
से लोगों में बेचैनी से ह्रदय की समस्या बढ़ने लगी है, जिससे उन्हें सांस लेने में समस्या होने
लगी है, कोरोना
के डर से उनके ह्रदय के धड़कने की स्पीड तेज हो गई है, जिसे पल्पिटेशन कहते हैं । कई बार ह्रदय
की धड़कने की स्पीड असामान्य रूप से कम या ज्यादा हो सकती है ।
👉 जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोनावायरस कि अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध
नहीं है । इस वायरस की रोकथाम के लिए डॉक्टर अपनी पूरी
कोशिश कर रहे हैं रोगी को ठीक करने के लिए । कोरोना से बचाव के लिए दी जाने वाली
दवाइयां हृदय के लिए खतरा बन रही है । कोरोना के इलाज में दो मुख्य दवाइयां
हाइड्रोक्सीक्लोरीन (Hydroxy chlorine) , Azithromycin बिना डॉक्टर परामर्श के ना लेवे । यह आपको
नुकसान दे सकती है ।
👉 वैसे Heart Failure मरीजों के लक्षण अक्सर कोरोना रोग से
मिलते जुलते ही दिखाई देते हैं । जैसे सांस फूलना, सुखी खांसी आना आदि । इससे मरीज भ्रमित
हो सकते हैं । पहले कोरोना की जांच करावे ताकि आपको पता चल सके कि आप कौन सी
बीमारी से ग्रसित हो । साथ में बुखार, गले में खराश और जुखाम भी कोरोना के लक्षण है