Face glow tips in hindi by healthcruz |
हर कोई अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षित बनाना चाहता है। वह चाहता है कि उसका फेस काफी जवान और आकर्षित लगे । महिलाएं इंटरनेट पर सर्च करती रहती है कि How to glow face fast in hindi? एंड How to glowing skin fast in hindi? इन सभी का जवाब आपको इसी पोस्ट में मिलेगा । तो आइए जानते हैं वह कौन सी जादुई टिप्स (Magical tips) है जो आपकी त्वचा को जवां, खूबसूरत और आकर्षक बना देगी ।
चावल का पानी (Rice Water) :
चावल का पानी चेहरे को सुंदर और जवान बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद है । प्राचीन काल से ही जापान और कोरिया की महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करती आई है । इसके लिए आपको एक कप चावल में 3 कप पानी ले, फिर आधे घंटे पानी में भिगोए और छान कर किसी जार में भरकर इसे फ्रीज कर ले अथवा जमा दें । रोज सुबह रुई से या अपनी अपनी अंगुलियों के द्वारा इसे पूरे चेहरे पर लगाएं तथा अपनी उंगलियों को चेहरे पर गोल-गोल घुमाएं । यह लगाने के बाद आपकी त्वचा जवां और चमकदार बनेगी ।
गुलाबजल और केसर (Rose water and saffron) :
हर घर में गुलाबजल तो मिल ही जाता है जैसा कि आप जानते हैं कि गुलाब जल का उपयोग Skin Clean रखने के लिए यूज में लिया जाता है और केसर चेहरे के निखार को और भी निखारता है और इसे खूबसूरत बनाता है । आपने अधिकतर कश्मीरी लोगों को देखा होगा कि उनकी त्वचा काफी चमकती-दमकती या खूबसूरत होती है क्योंकि वहां पर बहुत मात्रा में केसर पाया जाता है, इसलिए उसका प्रभाव उनके चेहरे पर भी दिखता है । चेहरे पर चमक के लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ भी नहीं है, जब भी आपको ऐसा लगता है कि चेहरा गंदा और बेजान-सा लग रहा है तो आप अपने चेहरे पर गुलाबजल लगा लीजिए । यह आपके रंगत को और भी ज्यादा निखार देगा और आपके चेहरे को फ्रेश बनाएगा । इसके लिए आपको गुलाबजल में केसर के कुछ चार से पांच रेसे डाल दे और इन्हें थोड़ा गलने के बाद अपने चेहरे पर लगा दे । कुछ समय बाद इसे धोलें । प्राचीनकाल में मुगल रानियां अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया करती थी ।
गुड़हल की चाय (Jaggery tea) :
गुड़हल की चाय चेहरे और बालों के लिए काफी फायदेमंद रहती है । यह दोनों को मजबूती और खूबसूरती प्रदान करती है । अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत दिखाना चाहती हो तो गुड़हल की चाय से बेहतर कुछ भी नहीं है । रोजाना इसका इस्तेमाल अपने बालों में करें । इससे आपके बाल काफी घने, लंबे और काले दिखाई देंगे । इसका इस्तेमाल आपके चेहरे की खूबसूरती के लिए भी कर सकते हैं । स्किन के दाग-धब्बे दूर करने के लिए और बालों के विकास के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
कच्चा दूध (raw milk or unpasteurized milk) :
कच्चा दूध भी हर घर में मिल जाता है । सुबह जल्दी उठकर अपना मुंह धोने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल ना करें, इसकी जगह आप कच्चे दूध का इस्तेमाल अपने चेहरे को धोने के लिए करें । कच्चा दूध लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और 4 से 5 मिनट अपनी उंगलियों को गोल-गोल घुमाते हुए अपने चेहरे की मालिश करें और फिर चेहरे को पानी से अच्छी तरह धोलें । इससे आपका चेहरा काफी Glow लगने लगेगा, क्योंकि कच्चा दूध एक क्लींजर की तरह काम करता है जो कि त्वचा में जमी गंदगी को बाहर निकालता है और उसे स्वस्थ बनाता है ।
नींबू और चीनी का स्क्रब (Lemon and Sugar scrub) :
जैसा कि आप जानते हैं कि निंबू विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर होता है । इसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती के लिए भी किया जाता है । ऐसा कहा जाता है कि अम्लीय होने के कारण यह त्वचा के अंदर जमी गंदगी को अच्छी तरह निकालकर चेहरे को खूबसूरत बनाने में काफी कारगर सिद्ध होता है । नींबू को Scrub या फेस वॉश (Face wash) की तरह भी चेहरे के लिए इस्तेमाल किया जाता है । आप इसके लिए आधा नींबू ले और इसमें थोड़े से चक्कर के दाने लेकर इसमें डालें और हल्के हाथों से त्वचा पर लगाएं, हल्के हाथों से इसे घुमाएं । 4 से 5 मिनट मालिश करने के बाद इसे धोलें । इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार ही लगाएं और बाकी दिनों में आप नींबू का रस अपने चेहरे पर लगाएं । आपको साबुन नहीं लगाना है, बस नींबू के रस का ही उपयोग चेहरे को धोने में करना है, यह आपके चेहरे को ताजगी देगा ।
शहद (Honey) :
जैसा कि आपको पता है कि शहद भी चेहरे की खूबसूरती के लिए काफी फायदेमंद रहता है । शहद की एक पतली परत ले और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और उसे 4 से 5 मिनट अपने चेहरे पर लगा रहने दे फिर से गुनगुने पानी से पूरे चेहरे को धो लें । फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेत्रियां इस नुस्खे का इस्तेमाल करती है, जिनकी जानकारी वह अपने सोशल मीडिया पर देती रहती है । इस नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करें ।
Tags : Skin treatment in hindi, skin problem in hindi, face treatment in hindi, ayurvedic treatment for skin in hindi, home remedy for face in hindi, gora chehra kese paye, healthy skin tips in hindi, white skin in hindi, nuskhe, ayurvedic, how to glow fast, face glowing tips in hindi at home, face glow cream, best face wash for glowing skin, glowing skin for men, glowing skin for women, healthy face skin tips, best way to get fair skin naturally,