Vaginal birth after caesarean by Healthcruz |
सिजेरियन डिलीवरी के बाद नॉर्मल डिलीवरी होने की संभावना (Chances of normal delivery after cesarean delivery) :
आज के जमाने में सिजेरियन डिलीवरी ज्यादा होती है । हर कोई सिजेरियन डिलीवरी करवा लेता है, क्योंकि यह कम दर्द के साथ व जल्दी हो जाता है । अगर कोई औरत दर्द सहन नहीं कर सकती, जिसे लेबर पेन (Labour Pain - pain while delivering baby) कहते हैं । वह कई बार सिजेरियन डिलीवरी करवा लेती है। लेकिन जिसकी फर्स्ट डिलीवरी सिजेरियन हुई है, उसके बाद भी नार्मल डिलीवरी हो सकती है ।इसके लिए हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है और किन स्थितियों में नॉर्मल डिलीवरी से बचना चाहिए, यह सभी बातें ध्यान में रखनी होती है । अगर पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ है तो दूसरे बच्चे की डिलीवरी नार्मल भी हो सकती है इसे वेजाइनल बर्थ आफ्टर सिजेरियन (Vaginal birth after caesarean) कहते हैं । यह 10 में से 7 महिलाओं में नॉर्मल डिलीवरी के लिए ही संभव है । सभी के बारे में कहना निश्चित नहीं है, लेकिन आप अधिकांश महिलाओं के लिए नॉर्मल डिलीवरी मान सकते हो ।
कब हो नॉर्मल डिलीवरी ? (When should normal delivery take place?) :
यदि गर्भ में शिशु है और पहले आप की डिलीवरी सर्जरी से हुई है तो नॉर्मल डिलीवरी में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी । लेकिन शिशु का वजन 3.5 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, अगर शिशु का वजन इससे ज्यादा हुआ तो नॉर्मल डिलीवरी में समस्या आ सकती ।
अगर पहली सर्जरी में बच्चा पेट में उल्टा था । (If the child was upside down in the first surgery.) :
अगर आपकी पहली डिलीवरी ऑपरेशन से हुई है, जिसका कारण बच्चे का पेट में उल्टा होना था तो उसके बाद वाली डिलीवरी नॉर्मल हो सकती है । अगर आपके पेट में जुड़वा बच्चे हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही आप की नार्मल डिलीवरी हो सकती है, क्योंकि दो बच्चों की नार्मल डिलीवरी सामान्य नहीं है । लेकिन अगर डॉक्टर इस पर सलाह देते हैं तो नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश कर सकते हैं ।
इन स्थितियों में आपको नॉर्मल डिलीवरी से बचना चाहिए । (In these situations you should avoid normal delivery.) :
प्रसव के लिए किसी महिला की हड्डी छोटी है या उसकी उम्र अधिक है और उसके शरीर का बॉडी मास इंडेक्स 40 से ज्यादा है तो सिजेरियन डिलीवरी की कोशिश ही करें ।
अगर शिशु का वजन निर्धारित वजन से कम है तो भी नॉर्मल डिलीवरी में आपको समस्या आ सकती है ।
अगर आप की पहली डिलीवरी नॉर्मल नहीं हुई है, सिजेरियन डिलीवरी हुई है तो आपकी अगली नॉर्मल डिलीवरी के लिए डॉक्टर पहले आपकी पहले हुई सर्जरी की जांच के लिए स्कार थिकनेस का टेस्ट करते हैं ।अगर आपके पहले सिजेरियन डिलीवरी से लगे टांके अगर पतले हैं या टांको में दर्द है या खिंचाव महसूस होता है तो भी आपको नॉर्मल डिलीवरी से बचना चाहिए
। क्योंकि इसमें टांके खुलने का डर रहता है । इसलिए इन परिस्थितियों में सिजेरियन ऑप्शन ही सही होता है ।
नॉर्मल डिलीवरी के फायदे (Benefits of normal delivery) :
नॉर्मल डिलीवरी या सामान्य डिलीवरी के बहुत से फायदे हैं -
- नॉर्मल डिलीवरी में महिला की सर्जरी नहीं होती है, इससे खून कम निकलता है और उन्हें कमजोरी नहीं आती और जल्दी रिकवरी हो जाती है ।
- संक्रमण का खतरा भी बहुत हद तक कम हो जाता है या ना के बराबर रहता है ।
- नॉर्मल डिलीवरी के दौरान पेशाब नली (Urine Tube) को भी कम नुकसान होता है ।
- बस नॉर्मल डिलीवरी में यही है कि महिला को अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह कुछ देर के लिए ही होता है । इसके बाद महिला को कोई भी समस्या नहीं होती है ।
प्रेगनेंसी में ध्यान में रखे जाने वाली सावधानियां (Precautions while pregnancy) :
- अगर आप की डिलीवरी पहली बार है या दूसरी बार, हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही काम करना चाहिए ।आपको डॉक्टर से नॉर्मल डिलीवरी के लिए या सिजेरियन डिलीवरी के लिए ज़िद नहीं करनी चाहिए, यह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है ।
- एक अच्छे वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए प्रेग्नेंट महिला को प्रेगनेंसी में किए जाने वाले योगा या व्यायाम सावधानीपूर्वक करने चाहिए ।
- अच्छे पोषक तत्वों का भोजन करें । संतुलित भोजन करने से आप में अच्छे विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स आपके शरीर में प्रवेश करेंगे । और पेट में पल रहे बच्चे को भी काफी ऊर्जा मिलेगी । और वह स्वस्थ रहेगा
- प्रेगनेंसी में आपको अधिक भार वाली चीजों को नहीं उठाना चाहिए और अधिक भारी-भरकम कार्य नहीं करना चाहिए । कोई भी काम झटका देकर या जिसमें धक्का-मुक्की लगती हो, वह कार्य न करें ।
- भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाए ।
- अपने आसपास की चीजों का ध्यान रखें जो आपको चोट पहुंचाए ।
- फिसलन भरी जगहों पर न जाएं ।
- हमेशा सुबह टहलने जाए और किसी को अपने साथ जरूर ले जाए, अकेले न जाए ।
- हमेशा अच्छी किताबों और उपनिषदों का पाठ जरूर करें, अगर आप रामायण का पाठ करोगी तो यह काफी अच्छा होगा ।
#pregnancy #normaldelivery #caesareandelivery